भाजपा विधायक ने दिया था ये बयान
गौर हो की बीते दिनों भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. विधायक ने कहा था कि राष्ट्रपिता का दर्जा महात्मा गांधी को नहीं बल्कि बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर को दिया जाना चाहिए था। नेहरू को प्रधानमंत्री बनाना महात्मा गांधी की सबसे बड़ी भूल थी। इतना ही नहीं, उन्होंने करेंसी से महात्मा गांधी की फोटो हटाकर डॉ. आंबेडकर की फोटो लगाए जाने की भी मांग की। जिस पर कांग्रेस ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा से भी स्पष्टीकरण मांगा था।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस का कहना है कि सार्वजनिक हो चुकी विधायकों की लड़ाई में भाजपा बैकफुट पर आई है। इस पर प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा विधायक चैंपियन ने महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। गरिमा ने कहा था कि वे गांधी को बापू नहीं मानते, क्योंकि उनमें भी आम मनुष्य की तरह क्रोध, क्षोम, अहंकार था। दसोनी ने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल व चैंपियन की व्यक्तिगत लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद भी सरकार व भाजपा ने मामले पर पर्दा डालने का काम किया है।
इसी के चलते आज कांग्रेस ने विधायक की शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग उठाई औऱ डीजीपी को ज्ञापन सौंपा