UttarakhandBig News

मंत्री के बयान पर बवाल, भू-कानून संघर्ष समिति ने की प्रेमचंद अग्रवाल और विस अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

विधानसभा में सत्र के दौरान हुए हंगामे के बाद मूल निवास भू-क़ानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा सरकार से प्रेमचंद अग्रवाल को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त करने और ऋतु खंडूरी को भी विधानसभा अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है।

प्रेमचंद अग्रवाल और विस अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो राज्यभर में सरकार के खिलाफ जन-आंदोलन शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रेमचंद अग्रवाल मंत्री रहते हुए लगातार पर्वतीय समाज को आहत करने वाली हरकतें करते आ रहे हैं। कभी ऋषिकेश में पर्वतीय समाज के युवा की बीच सड़क में पिटाई कर देते हैं।

विधानसभा में पहाड़ियों के लिए अपशब्द कहना दिखा रहा मंत्री की मानसिकता : डिमरी

मोहित डिमरी ने कहा कैबिनेट मंत्री कभी अंकिता भंडारी की हत्या में शामिल रहे वीआईपी को बचाने के लिए बिना जांच पूरी हुए बयान दे देते हैं और कमरे को वीआईपी बताते हैं। तो कभी अपने कार्यालय में मिलने गए उत्तराखंड आंदोलनकारियों से अभद्रता करते हैं। उन्होंने कहा विधानसभा में पहाड़ के लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना उनकी इसी मानसिकता को दिखाता है।

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा उत्तराखंड में ऐसे व्यक्ति का मंत्री पद पर बने रहना उत्तराखंड के शहीदों और उत्तराखंड आंदोलनकारियों का अपमान है।राज्य की जनता से उन विधायकों से सवाल पूछने को कहा जो विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय मूल के लोगों को अपशब्द बोले जाने पर चुप रहे।

जनांदोलन की दी चेतावनी

इसके साथ ही मोहित डिमरी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी पर प्रेमचंद अग्रवाल को संरक्षण देने का आरोप लगाय। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल पहाड़ियों को गाली दे रहे थे तो वह चुप रही और जब प्रेमचंद अग्रवाल का विधानसभा में विरोध हुआ तो उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद और ऋतु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष पद से नहीं हटाया तो प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरकर जनांदोलन करेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button