National

Loksabha Election 2024: इन दो राज्यो में हो रही चुनाव की तारीख बदलने की मांग, जानें क्या है वजह

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार भी सात चरणों मं मतदान होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी वहीं सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस के साथ 4 जून को मतगणना की जाएगी। इस ऐलान के बीच केरल और तमिलनाडु में चुनावों की तारीख बदलने की मांग की जा रही है।

दरअसल, केरल में दूसरे चरण में चुनाव होगा। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। अब इस मामले में आईयूएमएल समेत कुछ दूसरे संगठनों ने ऐतराज जताया है। क्योंकि 19 अप्रैल और 26 अप्रैल दोनों ही दिन शुक्रवार पड़ रहा है। ये दिन हर मुसलमान के लिए अहम होता है। इस दिन सभी लोग नमाज अदा करते हैं। ऐसे में शुक्रवार को चुनाव होने से लोगों को परेशानी  हो सकती है। यही वजह है कि मुस्लिम संगठन चुनाव की तारीख को बदलने की मांग कर रहे हैं।

चुनाव की तारीख बदली जाए

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का कहना है कि वो चाहते हैं कि चुनाव की तारीख को बदलकर कोई और तारीख तय की जाए। इसके लिए वो भारत चुनाव आयोग से संपर्क करेंगे। आईयूएमएल के मुताबिक शुक्रवार के दिन चुनाव होने से मतदाताओं, अधिकारियों और उम्मीदवारों को काफी असुविधा होती है क्योंकि शुक्रवार का दिन मुसलमानों के लिए बेहद अहम दिन है।

आईयूएमएल के राज्य महासचिव ने क्या कहा?

आईयूएमएल के राज्य महासचिव पी एम ए सलाम ने  कहा कि शुक्रवार को लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं। ऐसे में शुक्रवार को मतदान होने से मतदाताओं, उम्मीदवारों, मतदान एजेंटों और चुनाव ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों को असुविधा होगी। राज्य महासचिव ने कहा कि आईयूएमएल तारीख बदलने की मांग को लेकर ECI के पास जाएगा। आईयूएमएल के अलावा अन्य संगठन भी तारीख में बदलाव की मांग को लेकर चुनाव आयोग के पास जाने की योजना बना रहे हैं।

Back to top button