UttarakhandBig NewsDehradun

Dehradun: शहर में पोस्टर लगाकर की जा रही Play Boy service की मांग, पुलिस जांच में जुटी

Dehradun News: राजधानी देहरादून में इन दिनों शहर के कई हिस्सों में कुछ अज्ञात पोस्टर लगे हुए हैं। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में नौकरी से सम्बंधित विज्ञापन दिया गया है। विज्ञापन में दी नौकरी साफ-सफाई या किसी कर्मचारी के लिए नहीं है बल्कि Play Boy service की मांग के लिए है।

विज्ञापन का पोस्टर बना चर्चा का विषय

विज्ञापन में लिखा गया है कि “रोजाना कमायें 5000 से 10000 आना जाना कर खाना फ्री कंपनी से जुड़कर काम करें” इसके अलावा इस विज्ञापन में मोबाइल नंबर के साथ-साथ जिगोलो सर्विस लिखा हुआ है। इस तरह का विज्ञापन शहर के बीचों- बीच लगा हुआ है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

विज्ञापन को लेकर जब हमारे संवाददाता ने इस पर दिए नंबर पर कॉल कर रियलिटी चेक करना चाहा तो सामने से व्हाट्सअप पर बात करने के लिए कहा जाता है। संवाददाता ने जब व्हाट्सअप पर इनसे जानकारी मांगी तो जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2000 रूपए की मांग की जाती है। अधिक जानकारी न देते हुए सामने से बस इतना बताया जाता है कि नौकरी के लिए Play Boy service देनी है।

पुलिस जांच में जुटी

मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने एसपी सिटी सरिता डोभाल से बात कि तो उनका कहना है कि शहर के अंदर लगाए गए इन पोस्टरों की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button