पौड़ी गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी नागदेव रेंज के तहत डोभाल ढांडरी में गुलदार को करने के आदेश जारी न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बुधवार को पौड़ी श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे जाम होने से आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रशासन के आश्वासन के बाद हाईवे से हटे प्रदर्शनकारी
ग्रामीणों से बात करने के लिए मौके पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम भी पहुंची। इस दौरान उन्हें भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा 24 घंटे के भीतर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश
गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि आतंक का पर्याय बने गुलदार को मारने की अनुमति जारी नहीं की तो वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम करेंगे।
ये भी पढ़ें: पौड़ी में गुलदार का आतंक: ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन



