Big NewsNainital

तेज रफ्तार ट्रक ने डिलीवरी बॉय को कुचला, दर्दनाक मौत, मौके से चालक फरार

हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि दूसरे युवक की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद से चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार है।

ट्रक ने डिलीवरी बॉय को कुचला

डिलीवरी करके घर लौट रहे एक युवक को हराई खत्ता के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

दुकानों में डिलीवरी का काम करता था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी उदय (20) दुकानों में सामान डिलीवर करने का काम करता था। शनिवार को वो अपना काम खत्म कर दोपहर को अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। लेकिन इसी दौरान हराई खत्ता के पास ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वो ट्रक के नीचे आ गया।

परिजनों में मचा कोहराम

घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उदय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत की खबर के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button