देहरादून: ये खबर आपको चैंका सकती है, लेकिन ये बात पूरी तरह सही है। दिल्ली में लगातार प्रदूषण के कारण लोग अपने बच्चों को लेकर बहुत चिंतित नजर आ रहे हैं। हाल ही में प्रदूषण ने सबको परेशान किया, जिससे घबराकर लोग अपने बच्चों को देहरादून के स्कूलों में पढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं।
दिल्ली में पर्यावरण खराब होने की वजह से कई अभिभावक एडमिशन के लिए देहरादून में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच रहे हैं। इसका खुलासा प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन की आर से आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डीएस मान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यावरण खराब होने से बड़ी संख्या में अभिभावक देहरादून में प्रवेश के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं।