Mussoorie news: मसूरी के मालरोड में स्टंट करते युवा आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। एक बार फिर से माल रोड पर दिल्ली के पर्यटक कार में स्टंट करते हुए नजर आए। ये पर्यटक कार की छत पर बैठकर और खिड़की से लटककर स्टंट कर रहे थे।
Mall road mussoorie में कार की छत पर बैठकर बना रहे वीडियो
मसूरी में स्टंटबाज बाइकर्स और कार से स्टंट करने वालों को कारण लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दिल्ली से आए कुछ युवा मसूरी की मालरोड पर स्टंट करते नजर आए। युवा कार की छत पर बैठकर और खिड़की से लटककर बेखौफ स्टंट करते रहे। स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद भी युवा नहीं रूके।
बाइक और कार चालकों की स्टंटबाजी से लोग परेशान
Mussoorie Mall road में वीकेंड पर खासी भीड़ रहती है। पर्यटक परिवार और बच्चों के साथ मालरोड पर घूमते हुए नजर आते हैं। ऐसे में बाइकर्स और कार चालकों के स्टंटबाजी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को सुबह माल रोड पर दिल्ली नंबर की कार में कुछ युवकों को स्टंट करते देख हैरान हो गए। कोई छत पर बैठ वीडियो बना रहा था तो कोई खिड़की से बाहर निकलकर सेल्फी ले रहा था।
स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई ना होने से लोगों में आक्रोश
Mall road mussoorie में कार से स्टंट करते इन युवकों की हरकतों पर स्थानीय लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। स्टंटबाजी करने वाले इन लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना होने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि बाइक और कार चालकों के स्टंटबाजी से आए दिन उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही लोगों का कहना है कि वीकेंड पर मालरोड में काफी दबाव रहता है। ऐसे में हादसे होने का डर बना रहता है।