देहरादून: आज शुक्रवार यानी जुमे का दिन है। जुम्मे की नमाज पर मस्जिदों में नमाज अता करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देहरादून में भी आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है। देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर है।
जिले भर में पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पुलिस विभाग और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने देहरादून के मुस्लिम संगठनों के साथ बैठक भी की है। सभी से जुमे की नमाज के बाद धरना-प्रदर्शन नहीं करने को कहा गया है। देहरादून में पिछले काफी दिनों से सीएए के खिलाफ आंदोलन चल रहा है।