देहरादून : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के दिलबर नेगी के हत्यारे शाहनवाज नाम को गिरफ्तार किया है। दिल्ली दंगों ने एक गरीब मां बाप और परिवार के सहारे को छीन लिया। परिवार के इकलौते कमाने वाले दिलबर नेगी मन में कई उम्मीदे लिए दिल्ली नौकरी के लिए निकला था लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसे इतनी क्रूक मौत मिलेगी। दिलबर नेगी का शव मिठाई की दुकान में मिला जहां वो काम करता था। बता दें कि दिल्ली हिंसा में 53 लोगों की मौत हो चुकी है।
गरीब परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
अपने इकलौते सहारे और बेटे दिलबर के गरीब परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और एक मां-बाप का दिल और अधिक पसीज गया जब उन्होंने अपने बेटे का हाथ कटा कंकाल देखा वो भी जला हुआ। माता-पिता के इकलौते सहारे को दिल्ली के दंगाईयों ने छीन लिया। 19 साल के दिलबर दिल्ली में मन में बहुत कुछ आस लिए गया था कि हर महीने कमाकर मां-बाप को पैसे भेजेगा और गरीब मां-बाप का सहारा बनेगा ताकि परिवार चल सके लेकिन इस पर दिल्ली की दंगाईय़ों ने पानी फेर दिया और दिलबर के सपनों को चकनाचूर तो किया है उसे भी बेवजाह मौत दे दी। इस घटना से उत्तराखंड के लोगों को धक्का लगा। लेकिन अब दिलबर के परिवार की मदद के लिए भी उत्तराखंडी आगे आने लगे हैं। और अगर आप भी दिलबर के परिवार की मदद करना चहााते हैं तो आप नीचे दी गई डीटेल में जानकारी लेकर दिलबर के गरीब परिवार की मदद कर सकते हैं।
त्रिवेंद्र सरकार ने किया 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान
सीएम ने भी दिलबर के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं दिलबर के परिवार की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। अगर आप भी दिलबर के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन इससे पहले सारी जानकारी जुटा लें।
बता दें कि दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोकुलपुरी हत्या और दंगे के मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोकुलपुरी हत्या और दंगे के मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गोकुलपुरी हत्या और दंगे के मामले में आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दिलबर नेगी होटल में वेटर का काम करता था और 26 फरवरी को अनिल स्वीट हाउस बृजपुरी में उसका शव मिला था। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिलबर सिंह नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था। वह उत्तराखंड का रहने वाला था और इलाके में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। दंगों के दौरान दर्ज हत्या के मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा ने नेगी की हत्या के आरोप में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है और अन्य संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।