सितारगंज: हेडिंग पढ़कर आप चौंक गए होंगे, लेकिन अपहरण की ये कहानी सही भी और फिल्मी भी नजर आती है। हुआ भी कुछ ऐसा ही कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। सितारगंज में एक्सिस बैंक के बाहर से तीन युवकों का अचानक अपहरण हो गया। मामले में बाद तब नया मोड़ आया, जब पता चला कि दिल्ली पुलिस तीनों को पूछताछ के लिए उठा ले गई थी।
11 घंटे बाद दी जानकारी
सोमवार देर रात दिल्ली की लोधी थाना पुलिस ने तीनों युवकों को पूछताछ के लिए उठा ले जाने की सूचना सितारगंज पुलिस को दी। देर रात ही पुलिस ने कॉल कर तीनों युवकों की उनके परिजनों से बात कराई। इसके बाद रात में ही परिजन उन्हें लेने के लिए दिल्ली के लोधी थाने पहुंच गए। दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी सितारगंज पुलिस को 11 घंटे बाद दी।
कार में उठा ले गए
एक्सिस बैंक के बाहर से दो कारों में सवार होकर आए लोग बिरिया भूड़ निवासी विक्रमजीत सिंह और उसके दो साथियों नानकमत्ता निवासी जसनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह को उठा ले गए थे। विक्रमजीत सिंह के पिता रणजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे और उसके दो साथियों को अगवा करने का आरोप लगाया था। सूचना पर एसपी देवेंद्र पींचा समेत कोतवाली की तीन टीमें जांच में जुट गईं। पुलिस ने आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली थी। क्षेत्र में भी नाकाबंदी कर दी गई थी।
पुराने केस में दबिश
लोधी कॉलोनी दिल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने फोन पर बताया कि उनके थाने में एक पुराना ड्रग्स का मामला चल रहा है। इस मामले में तीनों युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ के बाद अब तीनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
कई मुकदमे हैं दर्ज
कोतवाल सलाहउद्दीन ने बताया कि दिल्ली पुलिस की ओर से उठाए गए तीनों युवकों पर नानकमत्ता, किच्छा और सितारगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि विक्रमजीत सिंह पर आठ, जसनदीप सिंह पर तीन और अर्शदीप सिंह पर पांच मुकदमे चल रहे हैं।