Big NewsDehradunhighlight

देहरादून पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, शहीद आश्रितों के लिए कही ये बात

AAM ADMI PARTY

देहरादून : आप ने अब उत्तराखंड में दस्तक दे दी है। 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने के आप ने बिगुल फूंकना शुरु कर दिया है। बता दें कि आज शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन देहरादून पहुंचे। देहरादून में उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले 20 सालों में शहीदों के आश्रितों को सिर्फ बदहाली देखने को मिली है। शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड आई है और यहां पर जनता का विश्वास जीतने में कामयाब होगी। साथ ही जनता के जो अधूरे सपने हैं जो शहीदों ने देखे थे उनको पूरा करेंगे।

Back to top button