सहारनपुर के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर थाना बिहारीगढ़ के सुंदरपुर चौक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ जिसमे एक की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक चालक देहरादून से वाहन में ब्रेड लेकर जा रहा था कि तभी बिहारीगढ़ सुंदरपुर चौक के पास किसी अन्य वाहन से उसकी टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौक पर पहुंची पुलिस ने वाहर को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उसका बड़ा भाई देहरादून से अपने वाहन में ब्रेड लेकर आ रहा था कि सुंदरपुर चौक के पास में उसकी मौत हो गई है।