दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल को हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। जानकारी मिली है कि सीएम को ये शिकायत रविवार दोपहर से ही है जिसके बाद उन्होंने खुद को पृथक-वास में रखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना जांच की जाएगी। जानकारी तो ये भी है कि उन्होंने रविवार दोपहर से अपनी सारी बैठक रद्द कर दी थी और किसी से मुलाकात नहीं की है। हालांकि राहत की बात ये है कि उन्हें ज्यादा तकलीफ नहीं है।