
शिष्टमंडल के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को सौंपे गए मांग-पत्र में कहा गया कि केंद्रीय वेतन समिति ने 1 जनवरी 2016 से पूर्व पेशनर्स को पुनरक्षित वेतन मान प्रदान किए गए है। जिसका आदेश राज्य सरकार शीघ्र जारी करे।
संगठन ने वित्त मंत्री से यू-हेल्थ योजना का लाभ देने की मांग की, ताकि उन्हें ईलाज के लिए दर-दर न भटकना पड़े। साथ ही साथ पेंशनर्स ने कचहरी प्रांगण में पुनः दो कक्ष राजकीय पेशनर्स संगठन, उत्तराखण्ड को दिए जाने की मांग रखी। इसके अलावा पेंशनर्स ने डाईवाला में उपकोषागार की शाखा खोलने की मांग भी वित्त मंत्री से की।
पेंशनर्स की मांग पर गौर करते हुए सूबे के वित्त मंत्री ने उन्हें भरोंसा दिलाया है कि सरकार पेंशनर्स की सभी समस्याओं पर गौर करेगी, सरकार उनकी मांग पर गंभीर है और उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।