किच्छा : उत्तराखंड के किच्छा में चीनी मिल गन्ना तोल के लिए गन्ना पर्चियों को लेकर किच्छा सोसायटी मे एक किसान ने आत्मदाह की धमकी के साथ फेसबुक लाईव करते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। आस पास खड़े किसानों ने तत्परता दिखाते हुए किसी अनहोनी से पहले ही उसे पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बरा निवासी एक किसान गन्ना सोसायटी किच्छा पहुंचा तथा गन्ना पर्ची ना मिल पाने से आग बबूला हो गया और आनन फानन मे आत्मदाह के लिए आमादा हो गया था। किसान ने सोसायटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उसको गन्ना तौल के लिए पर्ची नही मिल पा रही है, जिससे वह बेहद परेशान है।
वहीं गन्ना सोसायटी के सचिव का कहना है कि किसानों की निरंतर गन्ने की पर्ची दी जा रही हैं। इस किसान की भी पर्ची गई हैं । चीनी मिल के खराब होने के कारण कुछ किसानों की गन्ना पर्ची देरी से पहुंच रही हैं। सचिव ने कहा कि इस किसान द्वारा मेरे घर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है और इसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी जाएगी।