देहरादून : इंडियन आइडल शो के फिनाले के बाद सोनी टीवी में आज से नया शो सुपर डांसर-3 शुरु होने जा रहा है जिसमें देश भर के बच्चे अपने डांस का जलवा दिखाएंगे जो भी जजेस़ के मन को भाएगा और अपने डांस का जलवा दिखा पाएगा उसे आगे जाने का मौका मिलेगा.
डांस में अपने डांस का जलवा बिखेंरेंगे अक्षित
वहीं इस शो में देहरादून के अक्षित भी अपना हुनर दिखाएंगे. देहरादून से अभी तक कई युवक-युवतियों और बच्चों ने अपने हुनर का जलवा मुम्बई में बिखेरा है. इससे पहले देहरादून के आकाश थापा ने पूरे दुनिया भर में डांस को लेकर सुर्खियां बटोरी और वो सुपर डांसर के शो में फिनाले में पहुंचे थे. वहीं अब अक्षित भंडारी सुपर डांस-3 में अपने डांस का जलवा दिखाएंगे।
पिता चलाते हैं ई-रिक्शा
आपको बता दें अक्षित प्रेमनगर के बडोवाला निवासी हैं जो की 11 साल के है वो तीन साल से डांस सीख रहे हैं. अक्षित के पिता पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं. अक्षित का डांस शो में सेलेक्शन होने से परिवार और दोस्तों में खुशी है. पिता नेक हा कि उन्होंने बताया कि बेटे के ख्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने जैसे-तैसे एक-एक पैसे जोड़ कर दो साल पहले डांस एकेडमी में प्रवेश कराया था। शिक्षक मनोज गुसाईं ने बताया कि अक्षित तीन साल से डांस सीख रहा है।