देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. सू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर थाने में एक पुलिस हिरासत में आरोपी ने हवालात में खुदकुशी कर ली है इससे थाना पुलिस समेत पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी को सहसपुर पुलिस युवती से छेड़छाड़ और ब्लैकमेल के आरोप में थानें लाई थी और युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
सूत्रों से खबर मिली है कि सहसपुर पुलिस मृतक युवक के पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है। क्योंकि आज उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू देहरादून दौरे पर हैं तो वीआईपी दौरे के चलते किसी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। जल्द आधिकारिक पुष्टि के बाद दी विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।