Big NewsDehradun

प्रदूषण से कम हो रही देहरादून वालों की उम्र, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी बुरा हाल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून के लोगों के लिए एक बेहद खतरनाक खबर है। प्रदूषण के कारण देहरादून का भी दिल्ली जैसा हाल हो रहा है। एयर क्वालिटी लाइफ इंडेक्स के अनुसार देहरादून के लोगों की उम्र प्रदूषण की वजह से 4.2 साल कम हो रही है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के लोग 6.6 और 6.1 साल कम हो रही है।

अमर उजाला डाॅट काॅम की खबर के अनुसार यह बात शिकागो विश्वविद्यालय, अमेरिका की शोध संस्था ‘ईपिक’ एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट एट द यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की ओर से तैयार‘ वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक’ का नया विश्लेषण बताता रहा है। उत्तराखंड में हो रहा वायु प्रदूषण यहां लोगों की उम्र औसतन 4.2 साल तक कम कर रहा है। लेकिन अगर यहां के वायुमंडल में प्रदूषिषत सूक्ष्मतत्वों एवं धूलकणों की सघनता 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के सापेक्ष हो तो राज्य के लोगों की उम्र बढ़ सकती है।

शोध में दावा कि गया है कि वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक के मुताबिक 1998 में, इसी वायु गुणवत्ता मानक को पूरा करने से जीवन प्रत्याशा में 1.9 साल की बढ़ोतरी होती। लेकिन राज्य में देहरादून प्रदूषित जिलों की सूची में शीर्ष पर नहीं है। उत्तराखंड के अन्य जिले और शहर के लोगों का जीवनकाल घट रहा है और वह बीमार हो रहे हैं। इसी तरह ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और अल्मोड़ा भी इस सूची में पीछे नहीं हैं।

Back to top button