highlight

देहरादून : E-PASS के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर बना सिरदर्द, लोग भेज रहे शायरियां-पहेलियां

appnu uttarakhand newsदेहरादून : प्रवासियों को उनके घर भेजने की शासन प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। इसी को देखते हुए देहरादून प्रशासन ने ई-पास बनाने के लिए अलग-अलग एसडीएम का एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था जिस पर लोग अपना ई-पास घर बैठे बना सकेंगे लेकिन ये व्हाट्सएप नंबर विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है।

जी हां देहरादून प्रशासन द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर कोई इन पर शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है। ये नंबर सिर्फ देहरादून जिले के लिए दिए गए हैं लेकिन इनमें राज्य के अन्य जिलों के साथ ही राज्य से बाहर के लोग भी पास के लिए मदद मांग रहे हैं।

वहीं जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है और यह नंबर सिर्फ पास बनाने के लिए जारी किए गए हैं। डीएम ने का कि हम ऐसे लोगो पर कार्रवाई नही कर सकते है लेकिन लोगो को समझदार होना पड़ेगा।

Back to top button