देहरादून स्थित उत्तरांचल आयुर्वैदिक कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे स्टूडेंट को कॉलेज के ही मालिक ने भारी आवाज में धमकाया जिससे वहां मौजूद छात्रों की भी आवाज बुलंद हो गई. कॉलेज के मालिक ने विरोध प्रदर्शन कर रहे बच्चों को कहा कि चाहो तो तुम ऊपर से कूद जाओ लेकिन वह किसी धरने प्रदर्शन से नहीं डरने वाले नहीं है. चाहे कॉलेज को ताला ही लगाना पड़े.
साथ ही वहीं मौजूद कुछ छात्राओं ने इस वाक्या का वीडियो बना लिया लेकिन मालिक ने उनको कैमरा बंद करने और वीडियो न बनाने की धमकी दी. कॉलेज मालिक ने कहा कि वो कुछ भी करें वह आंदोलन के दबाव में नहीं आने वाले। जिसके बाद उनका धमकी भरा वीडियो वायरल हो गया। जिसमें कॉलेज के मालिक छात्र-छात्राओं का केरैक्टर खराब करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। यही नही उन्होने सरकार को भी धमकी दे डाली। धमकी मेे बोला कि 5500 बच्चे रोड पर आ जायंगे तो गवर्मेंट को भी पता चल जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तरांचल आयुर्वैदिक कॉलेज के छात्र फीस वृद्धि के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं, वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बिना फीस बढ़ाए वह कॉलेज नहीं चला सकते।