वहीं देहरादून में भी हाई अलर्ट जारी किया गया था. जिसके तहत सघन चैकिंग अभियान चलाया गया. थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत रिंग रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों औऱ वाहनों की चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति भारतीय मुद्रा के जाली कैरेन्सी लेकर सूचना मिली। जिस पर सफलता पाते हुए गठित पुलिस टीम ने शाकिर पुत्र मेहदी हसन निवासी ग्राम अगवानपुर थाना छजलेट जिला मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष को भारतीय मुद्रा के जाली कैरेन्सी 500-500 रू0 के कुल 2,09,500 रूपये गढवाली कालोनी वाले रास्ते रिंग रोड से गिरफ्तार किया गया व घऱ की तलाशी से कलर प्रिन्टर, इंक बोटल, पेपर सीट कलर पैन आदि बरामद किया गया ।
अभि0 के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 48/19 धारा 489A,C,D,E,भादवि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूध पूर्व में थाना नेहरूकालोनी में अभियोग पंजीकृत है।