देहरादून : विनय गोयल के वीडियो वायरल से राजनैतिय गलियारों में भूचाल आ गया है. जिससे भाजपा संगठन की किरकिरी जरुर हो रही है. वहीं कांग्रेस भी इस मामले में संगठन औऱ सरकार को घेरती नजर आई. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने विनय गोलय से साफ तौर पर अपने सवालों का जवाब मांगा कि किसने आपका मीटू किया और किसके द्वारा किया गया.
वहीं विनय गोयल ने वीडियो वायरल मामले को एक गहरी साजिश बताया औऱ कहा कि मेरे 40 साल के बेदाग राजनैतिक जीवन को कलंकित करने की कोशिश की जा रही है. विनय गोयल ने कहा कि पहले उन्हें महिला विरोधी दिखाने की कोशिश की गई…आगे चलकर हो सकता है मुझे मेरे रिश्तेदारों का विरोधी दिखाने की कोशिश की जाए फिर हो सकता है मुझे पत्रकारों का विरोधी दिखाने का प्रयास किया जाए लेकिन उन्होंने कहा कि सच की हमेशा जीत होती है औऱ साथ ही कहा कि वे किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार हैं.