देहरादून : 16 नवंबर को उत्तराखंड स्टेट रोलर स्केटिंग का ट्रायल देहरादून स्थित द स्केटिंग रिंक, टॉन्स ब्रिज स्कूल में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलम्पिक संघ के सचिव डीके सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य गुरचरण सिंह विजय नागर, टोंस ब्रिज स्कूल के अध्यक्ष, हिल फाउंडेशन स्कूल की सोनल वर्मा और टोंस ब्रिज के डीन के के शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। महासंघ की ओर से प्रस्तुत शौर्य पर्यवेक्षक फेडरेशन की ओर से 20 नवंबर को उत्तराखंड स्केटिंग टीम के नामों की घोषणा की जाएगी।
आपको बता दें कि दे 59वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप दिल्ली/मोहाली में 10 से 22 दिसंबर 2021 तक रोलर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही है। इस 59वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के 125 पंजीकृत स्केटर्स हिस्सा लेंगे। इसमे वो रोलर स्केटिंग के विभिन्न विषयों जैसे स्पीड, रोलर हॉकी, इन लाइन फ्री स्टाइल, इन लाइन हॉकी, रोलर फ्री स्टाइल, डाउन हिल और एल्पाइन, रोलर डर्बी, स्केट बोर्डिंग, स्कूटर में अपने हुनर का जलवा बिखेंगे।