देहरादून : परेड ग्राउंड से बीएड प्रशिक्षित महासंघ के बैनर तले प्रदेश के तमाम प्रशिक्षित बेरोज़गरों ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। हालांकि उनको कनक चौक पर पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रही। प्रशिक्षित बेरोज़गार सीएम आवास कूच करनी की मांग पर आड़े रहे…वहीं पुलिस द्वारा उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं इस पर बीएड प्रशिक्षित महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनवीर रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में ट्रैफिक शिक्षा सेवा चयन समिति में फेरबदल कर हम पर बेवजह के नियम थोपे गए हैं…जिसका महासंघ व तमाम बेरोज़गार विरोध कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगे नही मानी तो वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।