देहरादून : आईटी पार्क स्थित राजेश नगर फेज वन से गुलदार को रेसक्यू किया गया जो की पार्क के अंदर एक फंदे में फंसा हुआ पाया गया. जिससे अनुमान लगाया गया है कि गुलदार के शिकार की साजिश रची गयी थी. दरअसल डीएफओ देहरादून को सूचना मिली की आईटी पार्क में नाले के अंदर एक गुलदार फंसा है जिसके बाद तीन टीमें रायपुर रेंज, मालसी रेंज औऱ फोरेस्ट हेडक्वाटर मौके पर रवाना हुई और फंसे गुलदार का रेस्क्यू किया.
इलाज के लिए देहरादून जू ले जाया गया
मिली जानकारी के अनुसार फंदे में फंसे गुलदार आगे के दाहिने पैर में चोट आई है। जिसे इलाज के लिए देहरादून जू ले जाया गया है। जू के वेटनरी चिकित्सक डॉ. राकेश नौटियाल ने गुलदार को ट्रेंक्युलाइज कर बेहोश किया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किया गया गुलदार नर है जिसकी उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम में हेड क्वार्टर से रवि जोशी, उमाशंकर विजय, मालसी रेंजर मोहन सिंह रावत, वन दरोगा बीडी जोशी, गौतम क्षेत्री, दर्शन सिंह व सुमित थे।
ट्रेंक्यूलाइज करने के दो घंटे बाद बेहोश हुआ गुलदार, अज्ञात के खिलाफ FIR
ट्रेंक्यूलाइज विशेषज्ञ डॉ.राकेश नौटियाल ने बताया कि ट्रेंक्यूलाइजर के दो डार्ट देने के बाद भी गुलदार बेहोश नहीं हो सका। जाल में फंसने के बाद बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद ही दो घंटे बाद गुलदार बेहोश हुआ। रायपुर रेंजर सुभाष वर्मा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में रह रहे सपेरों ने शिकार के लिए यहां फंदा लगाया था। जिसमें गुलदार फंसा। इसके खिलाफ वन विभाग विभाग शीघ्र ही कार्यवाही शुरू करेगा। इसमें वन्य जंतु अधिनियम के तहत केस दर्ज होगा।