देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर में हुए हॉइ प्रोफाईल अब्दुल शकूर मर्डर केस मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर दिया है. पुलिस ने अरशद सिहाब और मनीष को प्रेम नगर से गिरफ्तार किया है जिसमें से उनके पास से एक लैपटॉप और बरामद किया है जिसे पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए भेज दिया हैl
7 आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, बाकी तीन थे फरार, गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि कई सौ करोड़ की बिटक्वाइन हड़पने के इरादे से 28 अगस्त को प्रेमनगर क्षेत्र में केरल निवासी अब्दुल शकूर की हत्या कर दी गई थी। शकूर के साथी शव को मैक्स अस्पताल में लावारिस छोड़कर फरार हो गए थे जिस पर पुलिस लगातार सीसीटीवी और अन्य सुरागों के माध्यम से आरोपियों की धरपकड़ कर रही थी. पूरे मामले में 7 आरोपियों की पहले भी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. जिसमे पांच आरोपी फारिस ममनून, अरविंद सी, अंसिफ, सुफेल मुख्तार और आफ ताब निवासी केरल पहले पकड़े जा चुके थे औऱ फिर एक-एक आरोपी यासीन और आशिक पकड़े गए थे फिर आज पुलिस ने अरशद, रिहाब, मुनीफ को गिरफ्तार किया.