नेहरू कॉलोनी कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि कुंज विहार अजबपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लिया।
मृतका की पहचान पूर्णिमा (38 वर्ष)पत्नी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह विगत दो साल से बीमार चल रही थीं। जिसके कारण वह मानसिक तनाव में थीं। मंगलवार को पति काम पर चले गए और अन्य सदस्य सत्संग में गए हुए थे। घर में पूर्णिमा अकेली थीं। इसी दौरान उन्होंने सीढ़ी के ग्रिल से रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।