महिला ने पति की गला रेतकर की हत्या
वहीं देहरादून से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बसंत बिहार थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों का एक साल पहले तलाक हो गया था, लेकिन फिर भी साथ में ही रहते थे। वहीं पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुटी है।
पति को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसंत विहार थाना क्षेत्र के चोरखाला निवासी गयूर और सलमा की करीब 2 साल पहले शादी हुई थी। जिनका अक्सर झगड़ा होता रहता था वहीं इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी साथ रहते थे। रविवार की रात सलमा ने पति को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और फिर रात करीब तीन बजे गला रेतकर हत्या कर दी।
दांत बनाने का काम करता था मृतक
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है. पुलिस से पता चला कि मृतक एक डेंटल क्लीनिक में दांत बनाने का काम करता था। गयूर बीती रात 8.46 बजे काम से लौटा था औऱ रात में 12 से 1 बजे के बीच सलमा ने गयूर की शराब में नींद की गोलियां मिला दी। जिससे वह बेहोश हो गया औऱ उसके बाद तलाकशुदा पत्नी ने हत्या दी.