आपको बता दें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म यूपीए सरकार के कार्यकाल पर बनी है. जिसमें पूर्व प्रधामनंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधामनंत्री के तौर पर फ़िल्म में दर्शाया गया है. मनमोहन सिंह का किरदार फिल्म अनुपम खैर अदा कर रहे हैं. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और यही वजह है कि इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अपना ठीकठाक असर छोड़ाने में सफलता हासिल की है. यह फिल्म भारतीय नीति विश्लेषक संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द मेकिंग एंड एनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ पर आधारित है.
आपको बता दें फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को फिल्म ने 5.45 करोड़ रुपये कमाए.