राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीज दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते शनिवार को देहरादून में 24 नए मरीज डेंगू के सामने आये हैं। इनमें से 13 लोग महंत इंदिरेश अस्पताल और छह कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा दो-दो मरीज मैक्स और कोरोनेशन अस्पताल और एक एक मरीज दून अस्पताल में भर्ती है।
नहीं थम रहा डेंगू का कहर
बता दें अभी तक डेंगू के 310 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 240 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है। वर्तमान में 69 सक्रिय मामले हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देख सैंपलिंग का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। शनिवार को भी 1538 सैंपल एलाइजा जांच को भेजे गए।
देहरादून में डेंगू का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। शुरुआत में प्रतिदिन जहां दो-चार लोगों में ही डेंगू की पुष्टि हो रही थी। यह आंकड़ा अब 20 के पार हो गया है। पिछले चार-पांच दिन से लगातार अधिक संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डेंगू की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
लोगों से की जा रही अपील
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने घर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखें। प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से फोगिंग व दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है। देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज अजबपुर कला और धर्मपुर से सामने आ रहे हैं।
ऐसे करें डेंगू से बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
- अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
- पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
- कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
- मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
- अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।