साइबर ठगों ने देहरादून की युवती को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की चपत लगा दी। महिला को ठगों ने एक इंटरनेशनल नंबर से मैसेज भेजा था। जिसके बाद महिला ठगों के जाल में फंस गई और लाखों का निवेश कर ठगी का शिकार हो गई। मामले में साइबर थाने ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऐसे हुई युवती ठगी का शिकार
मामले को लेकर मानसी निवासी अमन विहार, निरंजनपुर ने थाने में तहरीर दी थी। मानसी की तहरीर के अनुसार 12 अप्रैल को उसके नंबर पर विदेशी नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में कहा गया था कि वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं। इसके बाद ठगों ने महिला को एक लिंक भेजा। महिला ने लिंक पर क्लिक किया तो वो टेलीग्राम के एक ग्रुप में जुड़ गई।
टेलीग्राम के ग्रुप में महिला को मोटी कमाई का लालच दिया गया। महिला ने दो हजार रुपए लगाए जिसके बदले में महिला को पहले तीन हजार रुपए वापस मिले। जिसके बाद ठगों ने मानसी का विश्वास जीत लिया। इसके बाद मानसी ने लाखों की रकम निवेश कर दी।
लाखों की रकम निवेश करने के बाद मानसी ने जैसे ही पैसे निकलने चाहे तो ठगों ने उसे दो लाख रुपये और डालने को कहा। इस पर मानसी ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 5.17 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी ठगों ने मानसी से और पैसों की मांग की। मानसी को समझ आ गया था कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है। जिसके बाद युवती ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी।
साइबर ठगी से बचाव के लिए टिप्स
- किसी भी निवेश योजना की पेशकश करने वाले सोशल मीडिया पर किसी भी अज्ञात नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दें।
- किसी भी व्यक्ति के साथ अपने लेनदेन का इंटरनेट गतिविधि के स्क्रीनशॉट को शेयर ना करें।
- प्रोजेक्ट मैनेजर, टीचर या फिर ट्रेनर के साथ किसी भी निवेश घोटाले से थोड़ा सावधान रहें।
- इंटरनेट कॉल के आधार पर किसी भी योजना में निवेश करने से बचें।
- हमेशा फिजिकल वेरिफिकेशन से कंपनी योजना का सत्यापन करें और अपराधियों की तरफ से भेजे गए स्क्रीन शॉट पर बिलकुल भी भरोसा न करें।