प्रेमनगर क्षेत्र में वृद्ध महिला के मर्डर केस का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। आरोपी वृद्ध महिला के पड़ोस में ही रहने वाला है। बता दें आरोपी वृद्धा मंजीत कौर के घर पैसे उधार लेने गया था। वृद्धा ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी युवक ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान पंकज शर्मा(49) रमेश चन्द्र शर्मा निवासी ए जनरल विंग प्रेमनगर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक आरोपी की मोहल्ले में ही परचून की दुकान थी। लेकिन कोरोना काल में काम ठीक ना चलने के कारण दुकान को बंद कर दिया। आरोपी ने पैसों की तंगी के कारण बैंक से लोन लिया। आरोपी ने बताया की उसने पड़ोस में रह रही महिला सीमा लाम्बा से भी कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसके बाद महिला अपने पैसे वापस मांग रही थी।
पैसों के लिए उतार दिया मौत के घाट
आरोपी ने बताया की उसके पास वापस लौटाने के लिए पैसे नहीं थे। जिसके बाद उसने वृद्धा से जाकर पैसे उधार मांगने की कोशिश की। लेकिन मंजीत कौर ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। आरोपी शराब पीकर घटना की शाम सात बजे के करीब एक बार फिर वृद्धा के घर पहुँच गया। वृद्धा ने उसे पैसे देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने टेबल पर रखे चाकू से वृद्धा का गला रेत दिया। वृद्धा को मृत अवस्था में देख आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।
किचन से पानी पीकर आरोपी फरार
आरोपी ने बताया की वृद्धा को मृत देखकर वो घबरा गया। जिसके बाद उसने रसाई में जाकर पानी पिया और चुपचाप वहां से निकल कर अपने घर पहुंच गया।