Big News : देहरादून : B.Sc की छात्र की संदिग्ध मौत, गले में था चुन्नी का फंदा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : B.Sc की छात्र की संदिग्ध मौत, गले में था चुन्नी का फंदा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला थाना क्षेत्र में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि छात्रा के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ मिला है। बता दें कि छात्र सुद्धोवाला में एक गल्स हॉस्टल में रहती थी और बीएससी के साथ फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार डिनर का समय हो गया था लेकिन छात्रा डिनर करने नहीं आई और न छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला तो गार्ड को शक हुआ। बाहर से आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा धक्का मारकर खोला गया। नजारा देख सब हैरान रह गए। छात्रा बेहाश पड़ी थी औऱ उसके गले में चुनरी का फंदा लगा था। सूचना पाकर मौके पर 108 पहुंची और छात्रा को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि छात्रा ऋतु सैनी (20) सहारनपुर जिले में आलमपुर खुर्द (बेहट) की रहने वाली है। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Share This Article