देहरादून में हुए एक सड़क हादसे में उत्तराखंड कांग्रेस के आईटी सेल के सचिव सुनील चमोली की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बेकाबू बस के बाइक में टक्कर मारने से हुआ।
बताया जा रहा है कि सुनील चमोली मूल रूप से चमोली के गौचर के रहने वाले सुनील उत्तराखंड कांग्रेस आईटी सेल के सचिव थे और किसी कार्यवश देहरादून आए हुए थे। वो हरिद्वार बाईपास से कारगी स्थित बद्री केदार मंदिर समिति की धर्मशाला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर डिकेथलॉन और महिंद्रा शोरूम के करीब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में वो बस के नीचे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सुनील को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुनील की मौत के बाद उनके परिवार वालों में खासी नाराजगी है। लोगों ने हंगामा भी किया। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी सुनील की असमय मौत पर दुख व्यक्त किया है।