Dehradunhighlight

देहरादून : कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शुरु हुई सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक, कई दिग्गज मौजूद

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : मतदान 14 फरवरी को हो चुका है। पार्टियां जीत का गुणा भाग करने में जुटी है। आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। हरीश रावत से लेकर कांग्रेस के दिग्गज अभी भी मैदान में डटे हैं। आराम नहीं बल्कि आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।

आपको बता दें कि आज बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, जोत सिंह बिष्ट समेत सभी जिलों के जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष मौजूद हैं। बता दें कि ये बैठक राज्यसभा सांसद पीआरओ जीसी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में चल रही है।

इस बैठख में प्रदेश में सदस्यता अभियान को लेकर मंथन चल रहा है। ये बैठक प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर एवं राज्यसभा सांसद जे सी चंद्रशेखर के अध्यक्षता में चल रही है।  वहीं बता दें कि आज चुनाव अभियान समिति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

Back to top button