देहरादून( मनीष डंगवाल) – सीबीएससी बोर्ड के 12 के नतीजे सामने आ गए है। 12 वीं परीक्षा के जो नतीजे सामने आए है, वह देहरादनू स्थित रीजनल आॅफिस के लिए किसी बडी खुशी से कम नहीं है. क्योंकि सीबीएससी बोर्ड के रिजलट में पूरे देश में देहरादनू स्थित रीजनल आॅफिस का दबदाबा देखने को मिला है।
देहरादून रीजनल आॅफिस का नाम पूरे देश में छा गया
सीबीएससी बोर्ड देश का सबसे बडा बोर्ड के जिसके रिजलट पर पूरे देश वासियों की नजरे लगी रहती है, लेकिन आज जो रिजलट सामने आया है उसने देहरादून रीजनल आॅफिस का नाम पूरे देश में छा गया है। जी हां सीबीएससी बोर्ड की टाॅपर मेघना श्रीवास्त 499 अंको के साथ पर टाॅप किया है और वह भी देहरादून रीजनल आॅफिस से इतना ही नहीं पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अनुष्का चंद्रा जो दूसरे स्थान पर रही है वह भी देहरादून रीजनल आॅफिस से है।
टाॅप 10 में भी मारी बाजी
सीबीएससी बोर्ड के 12 वीं के नतीजों में आॅल इंडिया में जहां देहारदून रीजनल आॅफिस ने पहले दो स्थानों के टाॅपर दिए है. वहीं टाॅप 10 में से 7 टाॅपर देहरादून रीजनल आॅफिस से है,जो इस बार के परिणाम में रीजनल आॅफिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
किराए के भवन में चल रहा है आॅफिस
आप को बता दें के देहरादून में किराय के भवन पर सीबीएससी बोर्ड का ऑफिस संचालित हो रहा है, जिससे यूपी के 15 जिलों के करीब 1300 सौ और उत्तराखंड के 700 स्कूल संचालित होते हैं. फिर भी देहरादून सीबीएससी बोर्ड के रिजलट में इस रीजन ने इस बात का ऐहसास नहीं होने दिया है कि उनका आॅफिस किराय के भवन में चलता है जिससे उन्हे कई दिक्कते भी उठानी पडती है।
2 बार बढ़ाया मान
ये पहला मौका नहीं है जब इस रीजनल आॅफिस से देश में किसी ने टाॅप किया है,पिछले साल भी आॅल इंडिया की टाॅपर रक्षा गोयल इसी रीजनल आॅफिस से थी,लगातार दो साला में इस रीजनल आॅफिस से देश को टाॅपर मिल रहे है,जो उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है कि देव भूमि से संचालित होने वाला सीबीएससी बोर्ड का आॅफिस परीक्षा परिणाम में अवल नम्बर पर आ रहा है।
सभी की सहयोग से मिल रहे है अच्छे परिणाम
देहरादून रीजनल आॅफिस के डारेक्टर रणवीर सिंह का कहना कि उनके लिए ये खुशी की बात है कि दूसरे साल भी उनके रीजनल से देश को टाॅपर मिला है,इसका श्रेय वो अपने पूरे स्टाॅफ को देते है। उन्हे उम्मीद है कि आगे भी इस रीजनल से देश को कई टाॅपर मिलेंगे,लेकिन इस साल के 12 वीं के परिणाम उनके पूरे स्टाॅफ के लिए खुशी लेकर आए है कि टाॅप 2 स्थानों के साथ टाॅप 10 स्थानों में रीजनल आॅफिस के स्कूलों ने बाजी मारी है।