देहरादून : देश भर में कोरोना के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसके बाद एक बाऱ फिर लोग घरों में कैद हैं। हालांकि कई लोग इसका जमकर उल्लंघन भी कर रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे है जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 44 मामले सामने आए हैं साथ ही 13 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देहरादून भी रेड जोन घोषित, डीएम के सख्त आदेश
वहीं देहरादून, नैनीताल औऱ हरिद्वार में बढ़ती कोरोना पॉजिटिव की संख्या को देखते हुए रेड जोन घोषित कर दिया है। वहीं इसके बाद देहरादून जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है। जी हां सोमवार देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आदेश के बाद भी अगर कोई ऑफिस खुलता है तो उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, 2005 की धारा 51 से 60 और आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए कोई ढील नहीं दी जाएगी। कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर सोमवार को नगर निगम और डोईवाला क्षेत्र में कोई भी सरकारी कार्यालय खुलता है तो उसे तत्काल बंद कराएं। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराएं।
आपको बता दें कि शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की गई थी। जिसमें आज सोमवार से नगर निगम देहरादून,डोईवाला तथा कैंटोनमेंट जोन को छोड़कर राहत दी गई है।जिसमे मास्क पहनना अनिवार्य किया गया और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी गई। साथ ही पब्लिक प्लेस पर थूकने पर सजा और जुर्माना देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। किसी भी काम के लिए पास की अनुमति लेने के निर्देश दिए थे जिसके लिए अधिकारी नामित किए गए थे