Dehradunhighlight

दो महीने तक बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, यहां से चलेंगी ट्रेनें

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून: अगले दो महीने देहरादून रेवले स्टेशन पूरी तरह बंद रहेगा। स्टेशन से चलने वाली 18 ट्रेनों का संचालन भी यहां के बजाय हरिद्वार और हर्रावाला रेवले स्टेशन से होगा। दरअसल, देहरादून प्लेटफार्म-5 पर काम किया जाना है, जिसके चलते स्टेशन को बंद रखा जाएगा।

स्टेशन को 2 माह तक बंद रखने का एलान हो चुका है। हालांकि अब तक बदलाव को लेकर ट्रैफिक में होने वाले बदलाव का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत सिंघल मंडी की तरफ से पांच नंबर प्लेटफार्म का निर्माण कराया जा रहा है।

इसे मुख्य ट्रैक से जोड़ा जाना है। हरिद्वार-देहरादून के बीच सिंगल रेल ट्रैक है, ऐसे में इस कार्य के चलते दूसरे प्लेटफार्म के साथ ही मुख्य ट्रैक पर भी रेल यातायात का संचालन संभव नहीं हो सकेगा। देहरादून स्टेशन से 18 ट्रेनों को संचालन होता है।

Back to top button