देहरादून: पटेलनगर के कारगी चौक क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने शनिवार को भंडाफोड़ करते हुए संचालिका समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक पीड़िता को भी मुक्त कराया गया है। गिरोह फोन पर लड़कियों की बात कराकर उन्हें ग्राहक के बताए होटल या पते पर भेजता था।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट विकासनगर को मिली थी सूचना
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, विकासनगर को पटेलनगर के कारगी चौक के पास एक घर से सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। टीम ने पटेलनगर पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात मकान पर छापा मारा। यहां से लोकेश कांत पुत्र विश्रम सिंह निवासी 210, भक्ततल की चौकी, अलवर, राजस्थान और पूजा देवी, अजय कुमार निवासी चंदनिया चौक कोल, अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। यहां से एक युवती भी पुलिस को मिली, जिसने बताया कि उसे पैसे का लालच देकर यहां लाया गया था।
गिरोह सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों की तलाश करता था
एसएसआइ पटेलनगर विपिन बहुगुणा ने बताया कि गिरोह सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों की तलाश करता था और इसी के जरिये लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजता था। पसंद आने पर संबंधित लड़की ग्राहकों के बताए ठिकाने पर पहुंचा दी जाती थी। गिरोह अलग-अलग शहर से लड़कियों को यहां लाता था। जिससे उनका धंधा कई शहरों तक फैला हुआ था.
मोबाइल नंबरों से यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया गया, जहां से दोनों आरोपितों को को जेल भेज दिया गया। इधर पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।