Big NewsDehradun

अटल जी की जयंती : किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी 65 करोड़ की धनराशि : सीएम त्रिवेंद्र रावत

Bharat Ratna Late Atal Bihari Bajpai

देहरादून : देशभर में आज अटल जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका काम, उनके आर्दश, उनकी साफ छवि और उनकी ईमानदारी, कर्तव्यानिष्ठा के डंके आज भी बजते हैं और मिसाल कायम करते हैं। बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस की धूम उत्तराखंड में भई  देखने को मिला। अटली जी के जन्मदिन (सुशासन दिवस) के अवसर पर देहरादून पवेलियन ग्राउंड में मेगा इंवेट का आयोजन किया गया।

अटल जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 18 हजार करोड़ की नई क़िस्त का ट्रांसफर किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसानों के लिए भारत सरकार बेहतर काम कर रही है। राज्य के 8 लाख 27 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि मिलेगी। साथ ही 165 करोड़ की धनराशि राज्य के किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव ओम प्रकाश और विधायक चमोली और राजपुर विधायक खजानदास मौजूद रहे।

Back to top button