देहरादून- जैसे की सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून यानि को योग दिवस पर एफआरआई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ 50 हजार की संख्या में जनता योग करेगी. जिसके लिए पुलिस प्रशासन और शासन ने कमर कस ली है. तैयारियां जोरों पर है. FRI को सफेद रंग के टैंट से सजाया गया और हर तरफ पुख्ता इंतजाम किए गए. कई रुट डायवर्ट किए गए.
FRI में होने वाले इस कार्यक्रम में योग दिवस से पहले योगाभ्यास किया गया. मुख्य सचिव उत्पल कुमार नें कार्यक्रम की खासियत को बताया और कहा कि योग दिवस के लिए लोगों के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए है.
सीएस ने बताया कि अगर उस दिन बारिश भी होती है तो ये कार्यक्रम जारी रहेगा. इस बार होने वाले योग कार्यक्रम को ‘वर्षा योग’ का नाम दिया गया. मुख्य सचिव ने बताया कि बारिश होने पर लोगों को फोन के बचाव के लिए प्लास्टिक के पाऊच दिए जाएंगे साथ ही योगा मेट भी दी जाएगी.