DehradunBig News

SSP देहरादून ने 13 उप निरीक्षकों के किए ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने 13 उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से इधर-उधर (Dehradun police transfer) किया है. जिसे लेकर 20 मई की देर शाम आदेश भी जारी हो गए हैं.

SSP ने किए 13 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

आदेश के अनुसार उप निरीक्षक दीपक गैरोला, जो वर्तमान में चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर में तैनात थे. उन्हें अब थाना कैंट भेजा गया है. वहीं उप निरीक्षक ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला से हटाकर चौकी प्रभारी मालदेवता को थाना रायपुर बनाया गया है. जबकि उप निरीक्षक रवि प्रसाद को नालापानी से करनपुर भेजा गया है.

उप निरीक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट देखें

Dehradun police transfer

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button