देहरादून : बीती 13 फरवरी को वसंत विहार थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी कक्षा 12 का छात्र जय जुयाल और उसकी पड़ोसी कक्षा 11 की छात्रा आस्था लापता हो गए थे। पुलिस ने तेज़ी से जांच की और दोनों की आखरी लोकेशन हिमाचल की सीमा धोलातप्पड़ पर पाई गई। एसडीआरएफ व पुलिस की टीमों ने खारा पावर हाउस पर शवों को तलाशने की कार्रवाई की जिसके बाद छात्रा आस्था का शव बरामद किया गया. वहीं अब छात्र जय का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
छात्रा का शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी तलाश जारी रखी थी जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से थाना खिजराबाद क्षेत्र से जय का शव भी बरामद किया. पुलिस ने अपनी जांच में ये पाया था की दोनो ने आत्महत्या की है और यह आत्महत्या दोनो के प्रेम प्रसंग के चलते परिजनों के डर से की गई है। लेकिन जहां पुलिस मामले में दोनों की आत्महत्या बता रही थी वहीं पोस्मार्टम रिपोर्ट में जय की मौत का कारण डूबना नहीं ब्लकि उसके सर पर चोट लगना सामने आया. वहीं छात्र के परिजनों ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले पर जानकारी देते हुए देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती का कहना है की परिजनों को कहा गया है की अगर उन्हें किसी पर शक है तो वे पुलिस के सामने अपनी बात को रखें उसको वैरिफाई किया जायेगा और साथ ही पीएम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों से बात की जायेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।