देहरादून : देहरादून की पटेलनगर पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल हुी है। पटेलनगर पुलिस ने आज एक बड़े चोर गैंग का खुलासा किया है जो शादियों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के चिड़िया गैंग की 4 महिला समेत 5 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 10 दिसम्बर को पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत होटल सन पार्क में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मध्यप्रदेश के चिड़िया गैंग का इसमे हाथ का खुलासा किया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये गैंग उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश में कई शादियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। राजधानी पुलिस इन सभी आरोपियो का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।