देहरादून : केदारपुरम के शिवकुंज में बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के दो पक्षों में हुए विवाद मामले में पुलिस ने रजनी रावत ग्रुप के पांच किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें, मामले में निशा चौहान और रजनी रावत पक्ष की शिकायत पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों का संकलन करने के बाद पुलिस ने शालू किन्नर के मुुकदमे के आधार पर रजनी रावत ग्रुप के सुषमा रावत, सिकरन, मलका चेला, सिमरन और शाहीन निवासी चुक्खूवाला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पांचाें आरोपियाें को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। उधर किन्नरों से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।