देहरादून के परेड ग्राउंड के उसी मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला जहां 14 मार्च को राहुल गांधी ने जनसभा की थी. जी हां आपको बता दें उत्तराखंड की जनता को संबोधित करने पीएम मोदी आज देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले कांग्रेस पर हमला किया.
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी ने आज देहरादून में हुंकार भरी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस औऱ करप्शन का साथ अटूट है. इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस की राज नें भ्रष्टाचार एक्सीलेटर औऱ विकास वेंटिलेटर पर रहता है.
इसी के साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र करार दिया.