देहरादून : ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत का सिलसिला जारी है। नैनीताल समेत लच्छीवाला और डोईवाला समेक कई जगहों पर हाथी की मौत के मामले सामने आए हैं। वहीं एक बार फिर से लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत होने की खबर है। जानकारी मिली है कि हाथी की उम्र 35 से 40 वर्ष है। घटना लच्छीवाला हर्रावाला के बीच कक्ष संख्या 9 ए रेलवे पटरी ट्रैक पर हुई। सूचना के बाद वन संरक्षक पीके पात्रो, डीएफओ राजीव धीमान, एसडीओ भारत भूषण मार्तोलिया व लच्छीवाला रेंज अधिकारी धनानंद उनियाल के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
हाथी के शरीर पर टक्कर से चोट के निशान मिले पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश नौटियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी अमित ध्यानी द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि दुर्घटना संबंधित मामले में जांच कमेटी गठित की जा रही है जिसके बाद रेलवे के खिलाफ मुकदमा भी किया जा सकता है।