देहरादून के शिमला बाईपास में फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बीते दिनों ही एक डंपर ने 1 वीं की छात्रा को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी वहीं लोगों न शव को सड़क पर रख हंगामा किया था ये हंगामा अभी ठंडा भी नहीं हुआ की फिर से तेज रफ्तार का कहर शिमला बाईपास में देखने को मिला.
दरअसल शिमला बाईपास चौक पर पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। उसे दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश बलिया निवासी आकाश देहरादून में रहकर नौकरी करता था। गत रात वह प्रेमनगर की ओर शिमला बाईपास होते हुए वह पैदल ही आ रहा था।तभी शिमला बाईपास चौक सिग्नल के पास तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। पटेलनगर पुलिस के अनुसार बस विकासनगर रूट की है।बस को पुलिस ने आइएसबीटी के पास से पकड़ कर कब्जे में ले लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया।