Dehradun

देहरादून : अब बारों में जमकर छलकेंगे जाम, जिलाधिकारी ने दी खोलने की अनुमति

Breaking uttarakhand news

देहरादून : कोरोना के कहर के चलते 6 महीने से बंद पड़े बारों में अब जाम छलकेंगे। जी हां बारों को खोलने की अनुमति जिलाधिकारी ने दे दी है। बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन होने के कारण बार भी बंद हुए जिसे 6 महीने से ज्यादा हो गया। बार संचालकों ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए आबकारी आयुक्त से बारों को खोलने की अनुमति मांगी। वहीं आबकारी आयुक्त ने इस पर फैसला लेने की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारियों को सौंपी थी। वहीं देहरादून के आबकारी अधिकारी ने इस संबंध में जिलाधिकारी ऑफिस में फाइल भेजी थी, जिस पर गुरुवार को अनुमति दे दी गई है। जिसके बाद अब बार खोले जा सकेंगे औऱ जमकर जाम छलकेंगे।

इस पर आबाकीर विभाग का कहना है कि देहरादून जिलाधिकारी ने शुक्रवार से बार खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन शर्तों के साथ। प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी निरीक्षक संजय रावत के अनुसार बार के लिए शराब की खरीदारी की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। बार संचालकों को शराब गोदाम के बजाय ठेके से खरीदनी होगी। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करना होगा। जो गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आबकारी विभाग बारों के लिए आज गाइडलाइन भी जारी करेगा।

Back to top button